iOS यूजर्स के लिए व्हाट्सएप्प में शामिल हुए दो नए फीचर

4/3/2018 5:05:15 PM

जालंधर- इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपने iOS यूजर्स के लिए एक नई अपडेट को जारी किया है। अब यूजर्स एप्प के स्टेटस अपडेट को व्हाट्सएप्प के विजेट में 'आईफोन टूडे व्यू' में देख सकेंगे यानी अब आप स्टेटस भी व्हाट्सएप्प के विजेट में ही देख सकेंगे इसके लिए एप्प को खोलने की जरुरत नहीं होगी।

 

इसके अलावा आईफोन पर व्हाट्सएप्प यूजर्स के लिए वॉयस मैसेज को भी बेहतर बनाया गया है। जिसमें अब अगर यूजर कोई वॉयस मैसेज प्ले करता है तो ये मैसेज सुनते हुए दूसरी एप्प भी इस्तेमाल की जा सकेगी या फिर आईफोन की स्क्रीन ऑफ होने के बाद भी मैसेज सुन सकेंगे।

 

कंपनी ने अपने इन दोनों नए फीचर्स को iOS यूजर्स को लिए नए 2.18.4 वर्जन के जरिए दिया है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप्प ने एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए 'चेंज नंबर' फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के तहत अब यूजर्स बिना किसी परेशानी के नंबर बदलने के दौरान अपना डाटा आसानी से दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं। अब देखना होगा कि इन दो नए फीचर्स को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है।

Punjab Kesari