व्हाट्सएप्प बीटा के लिए जारी हुअा नया अपडेट, ‘Day’ बग से मिला छुटकारा

4/14/2018 10:06:40 PM

जालंधर- कुछ समय पहले मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प के बीटा वर्जन 2.18.109 से संबंधित एक खबर सामने अाई थी। जिसमें बताया गया था कि यूजर्स इस वर्जन में एक बग का शिकार हुए हैं। यूजर्स को चैट बॉक्स में टाइम को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्हाट्सएप्प के बीटा वर्जन में अाए इस बग को 'Day bug' नाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने व्हाट्सएप्प बीटा की नई अपडेट 2.18.111 को जारी किया गया है जिसने इस समस्या ठीक हो गई है।

 

 

 

वहीं इससे पहले बीटा यूजर्स जब किसी अन्य यूजर के चैट बॉक्स में जाकर लॉस्ट मैसेज का दिन देख रहे हैं तो उन्हें Today की जगह 84oday दिख रहा है। जबकि पिछले दिन के मैसेज के सामने Yesterday की जगह 89esterday दिख रहा था। कंपनी द्वारा जारी की गई इस नई अपडेट से ये दोनों शब्द ('कल' और 'आज') सही दिख रहे हैं। 

Punjab Kesari