व्हाट्सएप्प ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस खास दिन की गई सबसे ज्यादा वीडियो कॉलिंग

1/3/2021 12:53:26 PM

गैजेट डैस्क: इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प को आमतौर पर दुनिया भर में चैटिंग करने के लिए ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन पिछले साल 2020 के आंकड़ों पर गौर करें तो व्हाट्सएप्प से वीडियो कॉलिंग का दायरा भी काफी बढ़ गया है। साल 2020 की आखिरी रात व्हाट्सएप्प के जरिए सबसे ज्यादा वीडियो कॉलिंग की गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप्प से करीब 1.4 बिलियन यानी करीब 1.4 अरब वीडियो कॉल्स की गईं हैं, जोकि एक नया रिकॉर्ड है। पिछले साल के मुकाबले व्हाट्सएप्प वीडियो कॉलिंग में 50 फीसदी का इजाफा हो गया है।

इसके अलावा 2020 के आखिरी दिन फेसबुक मैसेंजर से भी भारी संख्या में वीडियो और ग्रुप वीडियो कॉल्स की गई हैं। इस दिन आम दिनों के मुकाबले दोगुनी ग्रुप वीडियो कॉल्स फेसबुक मैसेंजर से की गईं। साल 2020 की शाम को दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 55 मिलियन से ज्यादा लाइव ब्रॉडकास्ट हुए हैं।

आपको बता दें कि कोविड-19 के चलते ज्यादातर लोग नए साल को वर्चुअली तरीके से सेलिब्रेट कर रहे थे। ऐसे में लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत करने के लिए व्हाट्सएप्प वीडियो कॉलिंग का ही सहारा ले रहे थे।

Hitesh