WhatsApp का अनोखा दावा, लॉकडाउन के दौरान फर्जी मैसेजिस में आई 70% की कमी

4/28/2020 2:34:10 PM

गैजेट डैस्क: इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प WhatsApp ने अनोखा दावा करते हुए कहा है कि उसके प्लैटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉरवर्ड किए जाने वाले फर्जी मैसेजिस में 70 प्रतिशत की कमी आई है। कम्पनी ने कहा है कि जबसे केवल 1 कॉन्टैक्ट फार्वर्ड करने की सीमा तय की गई है, तब से फर्जी मैसेजिस में कमी देखी जा रही है। आपको बता दें कि यह निर्णय कम्पनी ने फेक न्यूज और गलत जानकारियों पर रोक लगाने के लिए लिया था।

जानें व्हाट्सएप को ऐसा करने की क्यों पड़ी जरूरत

व्हाट्सएप का कहना है कि वे फेक और वायरल मैसेज को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में हमने हाइली फॉरवर्डेड मैसेजिस को आगे शेयर किए जाने की सीमा को केवल एक कॉन्टैक्ट तक सीमित किया था। इसके बाद हाइली फॉरवर्डेड मैसेजिस की संख्या में काफी कमी देखी गई है। इससे व्हाट्सएप को पर्सनल और प्राइवेट बातचीत वाला प्लैटफॉर्म बनाए रखने में कम्पनी को काफी मदद मिलेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static