WhatsApp यूजर्स को मिलेगा नया अपडेट, बेहतर हो जाएगा चैटिंग और ग्रुप वीडियो कॉलिंग का अनुभव

8/23/2020 6:38:56 PM

गैजेट डैस्क: इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस नए अपडेट के जरिए यूजर्स को बेहतर ग्रुप वीडियो कॉलिंग का अनुभव मिलेगा। Whatsapp के नए फीचर्स में ग्रुप कॉलिंग के लिए एक खास रिंगटोन सेट करने की ऑप्शन दी गई है। इसकी मदद से वर्क फ्रॉम होम के दौरान ऑफिस के नोटिफिकेशन को वक्त रहते हासिल करने में काफी आसानी हो जाएगी। इसके अलावा नए स्टिकर एनीमेशन भी मिलेंगे।

वापस आएंगे कुछ पुराने फीचर्स

इन नए फीचर्स के अलावा कुछ पुराने फीचर्स की भी दोबारा से वापसी हो रही है। इनमें यूजर्स को कॉलिंग करने वाली UI और कैमरा आइकन जैसे फीचर्स शामिल हैं। WABetainfo के अनुसार WhatsApp के वर्जन 2.20.198.11 में ग्रुप कॉलिंग के लिए एक नई रिंगटोन पेश की जाएगी। इसके अलावा WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स को कैमरा शॉर्टकट देना शुरू कर देगी।

Hitesh