WhatsApp का बैकअप रखने के लिए आने वाले समय में गूगल ड्राइव में मिल सकती है लिमिटेड स्टोरेज: रिपोर्ट

1/31/2022 3:26:44 PM

गैजेट डेस्क: आने वाले समय में व्हाट्सएप्प का बैकअप लेने के लिए गूगल ड्राइव में लिमिटेड स्टोरेज स्पेस मिल सकती है। कुछ ऑनलाइन जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक आने वाले समय में यूजर्स को व्हाट्सएप्प के डेटा का बैकअप रखने के लिए गूगल ड्राइव पर बहुत ही लिमिट में स्पेस दी जाएगी। यह बिलकुल उसी तरह होगा जैसा कि आईफोन के डेटा को आईक्लाउड की लिमिटिड स्टोरेज स्पेस में रखा जा सकता है।

आपको बता दें कि फिलहाल व्हाट्सएप्प यूजर्स को अपनी चैट्स का बैकअप रखने के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज स्पेस मिल रही है। माना जा रहा है कि व्हाट्सएप्प में कुछ ऐसे बदलाव किए जाएंगे जिससे ये डेटा आपके फोन में ही स्टोर हो सकेगा। इस बात की जानकारी सबसे पहले ऑनलाइन वेबसाइट WABetaInfo ने दी है।

Content Editor

Hitesh