जल्द ही आपस में चैटिंग कर सकेंगे व्हाट्सएप और फेसबुक यूजर्स

7/10/2020 5:38:25 PM

गैजेट डैस्क: व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम दोनों ही फेसबुक की फैमिली का हिस्सा हैं। आज के दौर में दुनिया भर में चेटिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप्प का ही इस्तेमाल किया जाता है। इसी बात पर ध्यान देते हुए अब फेसबुक इन दोनों को आपस में जोड़ने जा रही है। आने वाले समय में फेसबुक और व्हाट्सएप्प यूजर्स आपस में चैटिंग कर पाएंगे और इसके लिए उन्हें अलग-अलग एप्स में स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

इस तरह लीक हुई यह जानकारी

आपको बता दें कि एक कोड की वजह से व्हाट्सएप्प और फेसबुक के आपस में जल्द जुड़ने की बात लीक हुई है। एक्सपर्ट्स को फेसबुक की सर्विस सेटिंग्स में कॉन्टैक्ट्स और चैट फंक्शंस लाने से जुड़े वेब रिसोर्स देखने को मिले हैं, जो व्हाट्सएप्प के इस प्लैटफॉर्म में जुड़ने की ओर इशारा करते हैं। फिलहाल तो दुनिया भर में व्हाट्सएप्प ही सबसे लोकप्रिय मेसेंजिंग सर्विस है। इन दोनों एप्स को एक साथ जोड़ने से एप्स का यूजरबेस भी बड़ा हो जाएगा और पहले से बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस यूजर्स को मिलेगा। 

Hitesh