Whatsapp में आ रहा यह कमाल का फीचर, जानें इसके बारे में

3/2/2019 7:03:57 PM

गैजेट डेस्क- अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए व्हाट्सएप ने अडवांस सर्च फीचर पेश किया है। अडवांस सर्च फीचर में यूजर्स अलग से फोटोज, GIFs, वीडियोज, डॉक्यूमेंट्स, लिंक्स और ऑडियो सर्च कर सकेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्क्रीन रिपोर्ट करती है कि यूजर्स के स्टोरेज में कितनी मीडिया फाइल्स सेव हैं, जिसकी मदद से यह फोटोज या वीडियोज को फिल्टर करता है। अडवांस सर्च फीचर यूजर्स की सर्च हिस्ट्री को भी दिखाएगा, जिसे आसानी से क्लियर किया जा सकेगा।


इस फीचर के बाद सर्च रिजल्ट्स का प्रिव्यू भी काफी बेहतर है, जिसके लिए यूजर्स को अलग से एक-एक सर्च रिजल्ट को ओपन करके नहीं देखना होगा। यूजर्स सर्च बार में इससे जुड़े की-वर्ड्स लिखकर इन रिजल्ट्स को फिल्टर कर सकते हैं। यूजर्स GIFs, डॉक्यूमेंट्स या लिंक्स पर टैप करके फोटोज या वीडियोज की तरह इन्हें भी सर्च कर सकते हैं।

हालांकि यह फीचर अभी व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर उपलब्ध है, लेकिन टेस्टिंग के बाद इसे जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। फिलहाल आईओएस पर ही टेस्ट किया जा रहा यह फीचर एंड्रॉयड में भी ऐड किया जाएगा। 
 

Jeevan