व्हाट्सएप में शामिल होगा कमाल का फीचर, ब्लॉक करने पर शो होगा नोटिस

11/16/2019 11:01:58 AM

गैजेट डैस्क: इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप समय के साथ-साथ अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती है। अब नई जानकारी सामने आई है जिसमें इसके नए फीचर्स का खुलासा हुआ है। व्हाट्सएप के नए 2.19.332 बीटा वर्जन में एक कमाल के फीचर को शामिल किया गया है जिससे अब परेशान करने वाले कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक करना आसान हो जाएगा।  

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के नए अपडेट में यूजर को पता चलेगा कि आपने कब किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक या अनब्लॉक किया। जब आप किसी यूजर को ब्लॉक करेंगे तो आपको चैट विंडो में एक बबल लेबल के तौर पर दिखेगा, जिसमें लिखा होगा, 'You blocked this contact. Tap to unblock.' और ऐसा ही किसी यूजर को अनब्लॉक करने पर भी शो होगा।

ग्रुप ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट्स

दूसरे फीचर की बात की जाए तो यह ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट्स को अपने आप कैटिगरीज में अलग-अलग कर देगा। यह अरेंजमेंट ऑटोमैटिक होगा। फिलहाल ये दोनों ही फीचर्स टैस्टिंग फेस में हैं।

Hitesh