WWDC 2019: 3 जून से शुरू होगी एप्पल की वार्षिक डिवैल्पर कॉन्फ्रेंस

6/1/2019 5:49:15 PM

गैजेट डैस्क : एप्पल इस साल अपनी 2019 वार्षिक वर्ल्डवाइड डिवैल्पर कॉन्फ्रेंस को 3 जून से शुरू करेगी जोकि 7 जून तक चलेगी। इसे कैलिफोर्निया के सैन जोस मैकनेरी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। हमेशा की तरह इस इवेंट में एप्पल कई नई महत्वपूर्ण घोषणाएं करेगी। आइए जानते हैं संभावित घोषणाओं के बारे में...

iOS 13:

WWDC 2019 इवेंट के दौरान सबसे बड़ी घोषणा एप्पल के लेटैस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 की होगी जिसे कम्पनी खास तौर पर अपने आईफोन को बेहतर बनाने के लिए ला रही है। रिपोर्ट के मुताबिक नए iOS 13 में आईफोन की परफोर्मेंस को बेहतर बनाने के अलावा डार्क मोड और स्लीप मोड के शामिल होने की जानकारी है इसके अलावा AR से जुड़े कुछ फीचर्स व गेम स्टूडियो को भी iOS 13 में शामिल किया जाएगा। 

iPad के लिए मिलेंगे खास फीचर्स

iOS 13 में iPad के लिए कुछ खास फीचर्स भी दिए जा सकते हैं जिनमें एक एप्प के लिए दो विंडेज को खोलने वाला फीचर शामिल होगा।

बदलेगी आईफोन की फाइल एप्प

इसके अलावा आईफोन की फाइल एप्प को अपडेट किया जाएगा और इसमें बेहतर नैविगेशन का विकल्प दिया जाएगा जो फाइल्स को अच्छे तरीके से मैनेज करने में मदद करेगा। 

macOS 10.15: 

एप्पल इस इवेंट के दौरान अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन macOS 10.15 को लाने की घोषणा कर सकती है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में दी गई मैक एप्स में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। 

नई एप्स के लॉन्च होने की उम्मीद

  • इसके अलावा एप्पल अपनी म्यूजिक, पोडकास्टस और बुक्स एप्प का Marzipan वर्जन भी रिलीज कर सकती है। इसी के साथ कम्पनी नई टीवी एप्प को भी लॉन्च कर सकती है। 
  • नए macOS 10.15 में iPad को एक्सटर्नल डिस्प्ले की तरह इस्तेमाल करने की सपोर्ट को भी शामिल किया जाएगा।

watchOS 6 और tvOS 13: 

एप्पल इवेंट के दौरान WatchOS और tvOS के नए वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। 

  • watchOS 6 से एप्पल वॉच में कई नए काम के फीचर्स को जोड़ा जाएगा।
  • नए अपडेट से एप्पल वॉच में नए डायल Faces दिए जाएंगे वहीं बिल्ट इन हैल्थ एप्प को भी इम्प्रूव किया जाएगा। 

Hitesh