वेस्टर्न डिजिटल ने भारत में लॉन्च की नई हाई स्पीड सॉलिड स्टेट ड्राइव

9/21/2021 2:19:19 PM

गैजेट डेस्क: वेस्टर्न डिजिटल एलिमेंट ने भारत में अपनी नई सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) लॉन्च कर दी है। इसके साइज को काफी कॉम्पैक्ट रखा गया है और इसे आप अपनी पॉकेट में भी आसानी से रख कर साथ में कैरी कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह 400MBps तक की राइट स्पीड देगी।

WD ने दावा किया है कि इसकी स्पीड हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) के मुकाबले तीन गुना अधिक है। वेस्टर्न डिजिटल की इस नई SSD का इस्तेमाल मैक और विंडोज कंप्यूटर के साथ किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह यूएसबी 3.0 को सपोर्ट करती है। कंपनी ने इसे दो मीटर तक ड्रॉप रेसिस्टेंट बताया है। यह प्लग एंड प्ले फीचर के साथ आती है।

कीमत और उपलब्धता

क्षमता कीमत
480GB 6,499 रुपए
1TB  9,999 रुपए
2TB 19,999 रुपए

इसे ब्लैक कलर में उपलब्ध किया जाएगा और ग्राहक इस SSD को अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और अन्य ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे। इसके साथ तीन साल की वारंटी मिल रही है।

Content Editor

Hitesh