अब जल्द ही Facebook पर तेजी से लोड होंगे वेबलिंक्स

8/3/2017 7:44:04 PM

जालंधर- सोशल मीडिया साइट फेसबुक जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने वाली है। जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में फेसबुक अपनी न्यूज फीड को इस तरह से अपडेट करने जा रहा कि वह उन वेबलिंक्स को प्राथमिकता दे जो तेजी से लोड होते हैं। इस फीचर के बाद फेसबुक की न्यूज फीड में अब उन्हीं वेबसाइट्स की खबरें दिखेंगी जो लोड होने में कम समय लेती हैं।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि कंपनी ने लोगों से सुना है कि धीरे से लोड होने वाले लिंक पर क्लिक कर काफी परेशान होते हैं। कंपनी ने पाया है कि इंटरनेट पर अगर किसी साइट को खुलने में ज्यादा वक्त लगता है तो यूजर उसे वहीं, छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। 40% विजिटर 3 सेकंड की देरी होने पर साइट को वही, छोड़ देते हैं।

बता दें कि इस नए फीचर के आने के बाद फेसबुक मोबाइल एप्प के न्यूज फीड से क्लिक करने पर हर वेबपेज का लोडिंग टाइम नोट करेगा। उसने यह भी माना है कि संबंधित व्यक्ति का नेटवर्क कनेक्शन और उस वेबपेज की जनरल स्पीड को भी ध्यान में रखा जाएगा। वहीं अगर संकेत मिलते हैं कि वह वेबपेज जल्दी खुल जाएगा, तो वह लिंक यूजर के न्यूज फीड में ज्यादा नजर आएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static