एप्पल ने लांच किया IPHONE 11 मॉडल, शुरुआती कीमत में कटौती

9/11/2019 2:53:09 PM

गैजेट डैस्क : एप्पल ने मंगलवार को नए डिजाइन के साथ आईफोन-11 के मॉडल लांच किए। इसमें बेहतरीन कैमरे लगे हुए हैं और साथ ही शुरुआती कीमत में कटौती कर इसे 699 डॉलर रखा गया है। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित कूपर्टीनो में आयोजित कार्यक्रम में एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने बताया कि नया आईफोन कई खूबियों के साथ एकदम नए डिजाइन में उपलब्ध है। साथ ही एप्पल ने 7 जैनरेशन आईपैड, एप्पल वॉच सीरीज-5 और एप्पल टी.वी. प्लस के साथ-साथ एप्पल गेमिंग प्लेटफॉर्म एप्पल आरकेड-बी को भी लॉन्च किया।

नए आइफोन की कीमत

  • कम्पनी ने आईफोन 11 की कीमत 699 डॉलर, (64,999 रुपए)
  • आईफोन प्रो की कीमत 999 डॉलर, (99,900 रुपए) 
  • आईफोन 11 प्रोमैक्स की कीमत 1099 डॉलर, (1,10,000 रुपए)


भारत में स्मार्टफोन के आयात पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क लगता है जबकि इसके साथ ही कस्टमर को 12 प्रतिशत जी.एस.टी. भी अदा करना पड़ता है। इसके अलावा फोन के आयात पर खर्च होने वाले ट्रांसपोर्ट के चार्ज को मिलाकर भारत में इसका दाम तय किए गए हैं।

आईफोन 11 प्रो और प्रो मैक्स के फीचर

  • फोन में ए13 बायोनिक चिप लगी है। यह इसे सबसे तेज फोन बनाती है।
  • इसमें 12 मैगा पिक्सल के 2 कैमरे के अलावा एक 12 मैगा पिक्सल का सैल्फी कैमरा भी है।
  • एप्पल ने इसके साथ ही आई.ओ.एस. 13 लॉन्च किया है। यह डार्क मोड पर काम करेगा।
  • एप्पल ने पहली बार फास्ट चार्जर के साथ-साथ वायरलैस चार्जिंग की सुविधा भी दी है।
  • आईफोन प्रो की बैटरी आईफोन 10 के मुकाबले 4 घंटे ज्यादा चलती है।
  • इस फोन में लगाया ग्लास सबसे बेहतरीन ग्लास है।
  • फोन 5.8 और 6.5 इंच की रेटिना डिस्प्ले के साथ आएगा।
  • फोन में 60 एफपीएस पर 4 के वीडियो शूट किया जा सकता है। इसके साथ ही वीडियो रेटिंग का फीचर भी दिया गया है।
  • बुकिंग 13 सितम्बर से, भारत में 27 सितम्बर से उपलब्ध

आईफोन प्रो के फीचर

  • फोन 2 मीटर गहरे पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा।
  • फोन में वाईफाई सिक्स सपोर्ट है।
  • फोन की बैटरी आईफोन एक्सआर के मुकाबले एक घंटा ज्यादा चलती है।
  • इसमें ए13 बायोनिक चिप लगी है। फोन का फेस ऑनलॉक आप्रेशन तेज किया गया है।
  • फोन का फ्रंट कैमरा स्लोमोशन में भी काम करेगा।

एप्पल आईपैड के फीचर

  • 7 जैनरेशन आईपैड 10.2 इंच की रेटिना डिस्प्ले व ए10 फ्यूजन चिप के साथ आएगा।
  • यह आईपैड ओएस पर काम करेगा। इसमें स्मार्ट की-बोर्ड दिया गया है।
  • भारत में इसकी कीमत 29,900 रुपए तक पड़ेगी।

एप्पल वॉच सीरीज-5 के फीचर

  • एप्पल वॉच की बैटरी 18 घंटे काम करेगी।
  • यह हमेशा रेटिना डिस्प्ले पर रहेगा।
  • वॉच के ऑप्रेटिंग सिस्टम 6 को अपडेट किया गया है।
  • इसमें सेफ्टी फीचर दिया गया है जो बटन दबाते ही एमरजैंसी कॉल करेगा।
  • भारत में एप्पल वॉच (जी.पी.एस.) की कीमत 40,900, एप्पल वॉच जी.पी.एस.+सैल्युलर की कीमत 49,900 रुपए पड़ेगी।

एप्पल टी.वी. प्लस के फीचर

  • यह दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया है।
  • यह 1 नवम्बर से उपलब्ध होगा।
  • भारत में इसकी सबस्क्रिप्शन कीमत 99 रुपए प्रति महीना पड़ेगी।
  • नया आईफोन, आईपैड व मैकबुक खरीदने वालों को एक साल के लिए एप्पल टी.वी. प्लस फ्री में मिलेगा।

Hitesh