Vu ने भारत में लॉन्च किए चार नए 4K एंड्रॉयड TV’s, कीमत 25,999 रुपये से शुरू

6/10/2020 6:01:35 PM

गैजेट डैस्क: अमेरिका कंपनी Vu टेलिविजन्स ने भारतीय बाजार में अपने चार नए 4K Android स्मार्ट TV’s को लॉन्च कर दिया है। इनमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के टीवी शामिल हैं। इन TV’s की खासियत है कि इनमें अल्ट्रा-एज 4K डिस्प्ले दी गई है जो 40 फीसदी ज्यादा ब्राइटनेस देती है। इनमें गूगल प्ले स्टोर के अलावा एमजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसी एप्स कंपनी से ही प्री इंस्टाल्ड मिलेंगी।

कीमत:

  • Vu के 43 इंच वाले टीवी की कीमत 25,999 रुपये है।
  • इसके 50-इंच वाले Vu Ultra 4K TV (50UT) मॉडल की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है।
  • वहीं 55-इंच वाले Vu Ultra 4K TV (55UT) की कीमत 32,999 रुपये है।
  • इनके अलावा 65-इंच वाले Vu Ultra 4K TV (65UT) की कीमत 48,999 रुपये बताई गई है।

इनकी बिक्री आज से एमजॉन इंडिया के जरिए शुरू हो जाएगी। इसके अलावा आने वाले दिनों में आप ऑफलाइन मार्केट से भी इन TV’s को खरीद सकेंगे।

TV’s के कुछ चुनिंदा फीचर्स:

1. इन स्मार्ट TV’s में 4K (3840x2160 पिक्सल्स रेजॉलूशन) की सपोर्ट और DLED (डायरेक्ट एलईडी) डिस्प्ले दी गई है, जो डॉलबी विजन और HDR10 को भी सपोर्ट करती है।

2. बेहतर ऑडियो आउटपुट के लिए इनमें डॉल्बी डिजिटल+ और DTS Virtual:X टेक्नॉलजी दी गई है। सभी मॉडल्स में दो स्पीकर्स मिलेंगे।

3. ये चारों मॉडल्स एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और इनमें Google Play का ऐक्सेस भी दिया गया है।

4. टीवी में गूगल वॉइस असिस्टेंट की सपॉर्ट मिलेगी जिससे इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में बात की जा सकती है।

Vu Tv’s के स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच ऑप्शनल
प्रोसैसर क्वाड-कोर
रैम 2 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 16 जीबी
खास फीचर क्रोमकास्ट की सपोर्ट
कनैक्टिविटी ड्यूल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट और एक इयरफोन जैक

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static