VU ने भारत में लॉन्च किए चार नए एंड्रॉइड 4K TVs, अलग-अलग कीमतों पर होंगे उपलब्ध

3/15/2019 11:14:32 AM

गैजेट डैस्क : भारत की LED TV निर्माता कम्पनी Vu ने अपनी प्रीमियम TVs की रेंज को बढ़ाते हुए चार नए एंड्रॉइड 4K TVs को लॉन्च कर दिया है। इनमें 43-इंच साइज से लेकर 65-इंच साइज के LED TVs शामिल हैं। इन्हें सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए ही खरीदा जा सकेगा। इन टीवीज़ के साथ कम्पनी ने एक्सचेंज ऑफर भी पेश किया है। कम्पनी इन LED TVs के साथ 22,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है। वहीं ग्राहक चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के जरिए नो-कॉस्ट EMI भी करवा सकते हैं।

कीमत 

  • 43-इंच के प्रीमियम एंड्रॉइड 4K TV की कीमत 30,999 रुपए रखी गई है।
  • 50-इंच वाले प्रीमियम एंड्रॉइड 4K TV की कीमत 36,999 रुपए है। 
  • 65-इंच के 4K TV की कीमत 41,999 रुपए से शुरू होकर 64,999 रुपए तक जाती है। 
  • 65-इंच के टॉप मॉडल में सर्वाधिक फीचर्स मिलेंगे। 

कम्पनी का बयान
कम्पनी ने बताया है कि इन 4K LED TVs को टाइटेनियम मेटीरियल से बनाया गया है और ये सभी मॉडल्स नैक्स्ट जनरेशन के OD22 स्लिम डिजाइन के तहत ही तैयार किए गए हैं। ये सारे मॉडल गूगल के एंड्रॉइड 8.0 ओरियो बेस्ड OS पर काम करते हैं। जिससे आप TVs में गूगल की एप्स जैसे कि प्ले स्टोर, गूगल गेम्स, गूगल मूवीज़, यूट्यूब, हॉटस्टार, सोनीLIV, इरोस नाउ, ZEE5 और हंगामा जैसी कई सर्टिफाइड एप्स का उपयोग कर पाएंगे। 

Hitesh