वोल्वो XC40 R-डिजाइन भारत में लांच, कीमत 39.90 लाख रुपए से शुरू

Saturday, Dec 14, 2019-03:35 PM (IST)

ऑटो डैस्क: वोल्वो ने अपनी पावरफुल SUV XC40 T4 R-डिजाइन को आखिरकार भारत में 39.90 लाख रुपये शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लांच कर दिया है। इस कार को वोल्वो ने एंट्री-लेवल SUV सेगमेंट के तौर पर भारतीय बाजार में उतारा है और इसके बीएस-6 पेट्रोल वेरिएंट को देश में लाया गया है।

  • कार के डिजाइन की बात की जाए तो इसके एक्सटेरियर को स्पोर्टी लुक दी गई है। वहीं कार के अंदर सीट्स पर प्रीमियम ब्लैक लेदर का इस्तेमाल किया गया है। कार के डैशबोर्ड अथवा स्टीयरिंग व्हील पर एल्युमीनियम ट्रिम फिनिश का इस्तेमाल हुआ है जो इसे और भी प्रीमियम बना देती है।

इंजन

वोल्वो एक्ससी 40 में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर बीएस-6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 190 बीएचपी की पावर व 300 एनएम का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

खास सेफ्टी फीचर

आपको बता दें कि वोल्वो XC40 T4 R-डिजाइन एकमात्र ऐसी SUV है जिसमें राडार बेस्ड एक्टिव सेफ्टी फीचर दिया गया है। इसके अलावा कार में सेफ्टी असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, लेन मिटिगेशन, ड्राइवर अलर्ट, स्टेबिलिटी कण्ट्रोल जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सात एयरबैग्स भी इसमें मिलेंगे जिससे पता चलता है कि कार में सेफ्टी के मामले में कोई कम्प्रोमाइज नहीं किया गया है।

12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

कार में 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। वहीं इसमें 600 वॉट के हरमन कम्पनी के स्पीकर्स भी लगे हैं जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी देते हैं। कार में पैनारोमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। 

Hitesh

Related News

भारत में वापसी कर रही है Ford, चेन्नई प्लांट में फिर से शुरू होगा प्रोडक्शन

17 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी नई Triumph Speed 400, कंपनी ने टीजर जारी कर दिखाई झलक

Tata Tiago CNG को टक्कर देने आ गई Maruti Swift CNG, कीमत सहित जानें खासियत

आज ही घर लाएं अपनी पसंदीदा कार, कंपनियां दे रहीं शानदार डिस्काउंट

भारत में लॉन्च हुई 2024 Yamaha R15M बाइक, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

Honda ने भारत में बंद की 160cc X-Blade बाइक! वेबसाइट से भी हटाई

भारत में लॉन्च हुई Mercedes EQS 680 Maybach इलेक्ट्रिक कार, 2.25 करोड़ रुपए है कीमत

शुरू हुई BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, जल्द देगा भारत में दस्तक

3 अक्टूबर को फिर से भारतीयों का दिल जीतने आ रही है 2024 Kia Carnival, शुरू हुई बुकिंग!

Tata Motors ने PR Sreejesh को उपहार में दी इलेक्ट्रिक कार, ओलंपिक में भारत को दिलाए थे 2 ब्रॉन्ज मेडल