वोल्वो की इस SUV को क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग, बनी सबसे सुरक्षित

7/23/2018 9:42:02 AM

जालंधर- यूरोपीयन न्यू कार असेस्टमेंट प्रोग्राम (यूरो एनसीएपी) के क्रैश टेस्ट में वोल्वो XC40 को पैसेंजर सुरक्षा के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट में शामिल हुई XC40 में सात एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, डिसेंट कंट्रोल, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कोलिसन मिटिगेशन सपोर्ट, लैन कीपिंग एआईडी और पार्क पायलट समेत कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। वहीं वोल्वो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सेफ्टी को लेकर कंपनी सबसे आगे है।

 

 

XC40 में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा है, जो 187 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। बता दें कि यूरो एनसीएपी ने पिछले साल मिड साइज एसयूवी XC60 पर भी क्रैश टेस्ट किया था, उस दौरान इसे 2017 की सबसे सुरक्षित कार का अवार्ड मिला था।

 

 

वहीं अभी हाल ही में वोल्वो ने XC40 के दो नए वेरिएंट लांच किए हैं। कंपनी ने इन्हें D4 मोमेंटम और D4 इंस्क्रिप्शन नाम दिया है। D4 मोमेंटम की कीमत 39.9 लाख रुपए और D4 इंस्क्रिप्शन की कीमत 43.9 लाख रुपए (दोनों कीमतें एक्स शोरूम) रखी गई है।

Jeevan