भारत में लॉन्च हुई Volkswagen Virtus, जानें शानदार वेरिएंट्स और फीचर्स
6/9/2022 4:51:03 PM
ऑटो डेस्क. जर्मन कंपनी ने अपनी नई मिडसाइज सेडान Volkswagen Virtus भारतीय बाजार में उतार दी है। इस कार को शुरुआती कीमत 11.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) पर लॉन्च किया गया है। लोग काफी समय से इस कार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। अब जब ये कार लॉन्च हो गई है तो ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि का देकर इसे बुक कर सकते हैं।
6 वेरिएंट्स
कंपनी ने Volkswagen Virtus को 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें Virtus Comfortline 1.0 MT, Virtus Highline 1.0 MT, Virtus Highline 1.0 AT, Virtus Topline 1.0 MT, Virtus Topline 1.0 AT और Virtus GT 1.5 DCT शामिल है।
वेरिएंट्स कीमत
1. Virtus Comfortline 1.0 MT 11.21 lakh
2. Virtus Highline 1.0 MT 12.97 lakh
3. Virtus Highline 1.0 AT 14.27 lakh
4. Virtus Topline 1.0 MT 14.41 lakh
5. Virtus Topline 1.0 AT 15.71 lakh
6. Virtus GT 1.5 DCT 17.91 lakh
इंजन और पावर
Volkswagen Virtus में एक 1.5-लीटर TSI EVO इंजन जिसमें ACT मिलेगा और दूसरा 1.0-लीटर TSI इंजन है। इस कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीएसजी शामिल हैं। परफॉर्मेंस लाइन वेरिएंट 150 PS का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है और डायनेमिक लाइन वेरिएंट 115 PS का पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करेगा।
फीचर्स
Volkswagen Virtus में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, फॉक्सवैगन कनेक्ट 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड लेदर सीट, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर डिफ्लेशन वार्निंग, हेडरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।