2026 के बाद Volkswagen की पेट्रोल-डीजल इंजन वाली कारें होंगी बंद

12/7/2018 10:11:27 AM

अॉटो डेस्क- जर्मनी वाहन निर्माता कंपनी फोक्सवेगन के स्ट्रैटेजी चीफ ने कहा है कि कंपनी ईंधन से चलने वाले इंजन तकनीक की आखिरी जनरेशन 2026 में बनाएगी। जानकारी के मुताबिक इसके बाद कंपनी इलेक्ट्रिक से चलने वाली कारों को ही लांच करेगी। वहीं पिछले महीने ही कार निर्माता कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर बड़ा दांव खेलते हुए 2023 तक 44 अरब यूरो (50 अरब डॉलर) के निवेश की घोषणा की है। 

निवेश की घोषणा के दौरान कंपनी ने कहा था कि 2015 में हुए पेरिस जलवायु समझौते के उत्सर्जन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए वह अपनी डीजल और पेट्रोल इंजन वाली कारों को धीरे-धीरे बंद कर देगी।फोक्सवैगन के रणनीति प्रमुख माइकल जोस्ट ने कहा कि कंपनी के कर्मचारी इन वाहनों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम ईंधन जलाकर चलने वाली इंजन कारों से धीरे-धीरे हट रहे हैं।' 

बता दें कि फोक्सवैगन ने 2025 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की मॉडल संख्या बढ़ाकर 50 करने का लक्ष्य रखा है, वहीं वर्तमान में इसकी संख्या मात्र छह है। 


 

Jeevan