इस खामी के चलते Volkswagen रिकॉल करेगी 7 लाख एसयूवी

8/21/2018 2:04:20 PM

गैजेट डेस्क - वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन दुनियाभर से अपनी 7 लाख एसयूवी को रिकॉल कर रही है। रिकॉल की गई कारों में Tiguan और Touran शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक इन एसयूवी की सनरूफ में लगी लाइट में गीली होने पर शॉर्ट-सर्किट होने का खतरा है। वहीं शॉर्ट-सर्किट से रूफ में आग लगने का भी खतरा है। बता दें कि इससे पहले जुलाई में फॉक्सवैगन ने कहा कि उसे 1.24 लाख इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें रिकॉल करनी पड़ सकती है। इन कारों में कैडमियम धातु मिली है जो कैंसर का कारण हो सकती है।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस फॉल्ट को फिक्स करने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही हम टेस्टिंग पूरी कर लेंगे ताकि ग्राहक रिपेयरिंग के लिए अपनी कारों को ला सकें। अगर ग्राहकों को अपनी कारों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं लगती है तो ग्राहक अपनी कारें इस्तेमाल करते रह सकते हैं।

अापको बात देें कि हाल ही में मारुति सुजुकी ने भारत में नई जनरेशन स्विफ्ट और डिजायर मॉडल का रिकॉल किया था। यह रिकॉल एयरबैग कंट्रोल यूनिट में संभावित फॉल्ट के चलते किया है।

Jeevan