फॉक्सवैगन ने अपनी भारतीय वेबसाइट से हटाए पोलो व वेंटो के टर्बो एडिशन

4/3/2021 5:02:32 PM

ऑटो डैस्क: फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में मौजूद अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है। इसी के चलते कंपनी ने अपनी दो कारों फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो के टर्बो एडिशन्स को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। इन विशेष वेरिएंट्स को हाईलाइन, हाईलाइन प्लस और जीटी ट्रिम्स के साथ कंपनी बेच रही थी।

इंजन की बात करें तो इन दोनों ही कारों में 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजन मिलता था जिसे कि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। यह इंजन अधिकतम 81 बीएचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता था।
 

Content Editor

Hitesh