एयरटैल और जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने उतारा नया प्लान, 1 साल की मिलेगी वैलिडिटी

5/30/2019 5:40:32 PM

गैजेट डैस्क : टैलीकॉम सैक्टर में ग्राहकों को अपने साथ बनाए रखने के लिए एयरटैल, आईडिया और रिलायंस जियो जैसी कम्पनियां नए प्लान्स को लॉन्च कर रही हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है। वोडाफोन ने 18 से 24 वर्ष की आयु के ग्राहकों के लिए एक नया 'Vodafone Youth Offer' पेश किया है।

कम कीमत पर मिलेगी अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन सर्विस

इस नए ऑफर के तहत आपको नया कनैक्शन खरीदने पर 499 रुपए में अमेजन प्राइम (Amazon Prime) का सालाना सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आपको बता दें कि अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए हर साल 999 रुपए खर्च करने पड़ते हैं लेकिन नए कनैक्शन के साथ 499 रुपए में यह सर्विस अब एक साल के लिए यूजर्स को मिल रही है।

ध्यान में रखें ये खात बातें

ध्यान में रहे कि वोडाफोन की सिम एक्टिवेट होते ही आपको अपने फोन पर माई वोडाफोन एप्प (My Vodafone App) डाउनलोड करना होगी। इसके बाद यूथ ऑफर वाले ऑप्शन को चुनने के बाद आपका अमेजन प्राइम एक्टिवेट हो जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले एयरटैल ने भी इसी तरह का ऑफर पेश किया था।

Hitesh