28 दिनों वाले प्लान में वोडाफोन दे रही सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा, Jio भी रह गई पीछे

6/16/2020 12:32:37 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो के बाद अब वोडाफोन ने 28 दिनों में सबसे ज्यादा डाटा ऑफर करने वाला प्लान लॉन्च कर दिया है। वोडाफोन के 299 रुपये वाले प्लान में वैसे तो प्रतिदिन 2GB डाटा यूजर को मिलता है लेकिन इस प्लान पर कंपनी डबल डाटा ऑफर करते हुए अब रोज 4GB डाटा दे रही है। इस तरह यूजर को कुल 112GB डाटा मिल जाता है। इसके अलावा यूजर को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। वोडाफोन प्ले और Zee5 एप्स की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलेगी।

PunjabKesari

401 रुपये वाला जियो का मासिक प्लान

आपको बता दें कि जियो के 401 रुपये वाले मासिक प्लान में यूजर को 90 जीबी डाटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा व जियो एप्स की फ्री सबस्क्रिप्शन भी मिलेगी। खास बात यह है कि इस प्लान में यूजर को 399 रुपये की कीमत वाले Disney और Hotstar VIP की फ्री सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static