Vodafone ने पेश किया नया Roam Like Home प्लान, कीमत 51 रुपए
9/26/2017 4:54:14 PM

जालंधर- फेस्टिव सीजन में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने यूजर्स को अपनी अौर आकर्षित करने के लिए एक नया पैक पेश किया है। इसका नए पैक का नाम Roam Like Home है इसकी कीमत 51 रुपए है। बता दें कि कंपनी यह प्लान दिल्ली-एनसीआर के प्रीपेड यूजर्स के लिए लेकर आई है।
Roam Like Home
इस पैक के तहत वोडाफोन उपभोक्ता जो दिल्ली से बाहर ट्रेवल करने वाले हैं, वो 28 दिनों के लिए होम टैरिफ पर ही सेवाओं का आनंद उठा सकते हैं। इस पैक को किसी भी वोडाफोन स्टोर से एक्टिवेट कराया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स *444*510# डायल कर के भी इसे एक्टिवेट करा सकते हैं।