वोडाफोन ने लांच किया नया प्लान, यूजर्स को हर रोज मिलेगा 1.5 जीबी डाटा
11/20/2017 2:56:29 PM

जालंधरः दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी के अपने नए प्लान की कीमत 349 रुपए रखी है। यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग व डाटा की सुविधा दी जाएगी। प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।
वोडाफोन के इस नए प्लान के तहत, यूजर्स रोज 1.5 जीबी 3जी/4जी डाटा का लुफ्त उठा सकते है। साथ ही उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉल मिलेगी। हालांकि प्रतिदिन कॉलिंग की सीमा 250 मिनट और सप्ताह में 1,000 मिनट है।