Vodafone ने पंजाब में शुरु की अपनी यह सर्विस

4/11/2018 9:04:32 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने पंजाब मेें अपनी VoLTE सेवाओं को शुरु करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपने पंजाब सर्कल में चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, खरड़, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, पटियाला, राजपुरा, बठिंडा, फिरोजपुर, मोगा,होशियारपुर, पठानकोट, बटाला, खन्ना, फगवाड़ा, अबोहर, संगरूर, फरीदकोट, कोटकपूरा और मलोट जैसे शहरों में अपनी इस सर्विस को शुरु कर दिया है। वहीं वोडाफोन पंजाब सर्कल में वीओएलटीई सेवाओं को लांच करने वाला पहली जीएसएम कंपनी बन गई है।

 

श्री अरविंद नेवातिया, बिजनेस हेड-पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, वोडाफोन इंडिया ने पंजाब सर्किल में वोडाफोन वीएलएलटीई सेवा के लांच की घोषणा करते हुए कहा, "पंजाब में एक अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता के रूप में हम अपने नेटवर्क के विस्तार, अपग्रेड और नई तकनीकों को स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश कर रहे हैं ताकि हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदान कर सकें।"

 

बता दें कि वोडाफोन ने अपनी वीओएलटीई सर्विस को हाल ही में महाराष्ट्र, गोवा, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, यूपी पश्चिम में लांच किया गया है।

Punjab Kesari