वोडाफोन कर सकती है प्लान्स में बदलाव, 35 रुपये में मिलेगा 1GB डेटा

3/1/2020 12:00:02 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप वोडाफोन-आइडिया यूजर हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। वोडाफोन-आइडिया लंबे समय से भारी घाटे में चल रही है ऐसे में कम्पनी चाहती है कि यूजर्स से अब 1GB डेटा के लिए 35 रुपये लिए जाएं। आपको बता दें कि ये मौजूदा डेटा चार्ज से करीब 7 गुना ज्यादा है। इसके अलावा कम्पनी 1 अप्रैल से कनेक्शन फीस और वॉइस कॉल के लिए भी प्रति मिनट 6 पैसे लेने की शुरुआत करने की सोच रही है।

हर महीने 50 रुपये देकर रख सकेंगे नम्बर चालू

वोडाफोन-आइडिया अब यूजर्स से कनेक्शन फीस के तौर हर महीने 50 रुपये लेना चाह रही है। अगर यह 50 रुपये मंथली कनेक्शन चार्ज लागू होता है, तो यूजर्स को नंबर ऐक्टिव रखने के लिए हर साल अलग से 600 रुपये खर्च करने होंगे। हाल ही में वोडाफोन ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम को चिट्ठी लिखकर अपनी इन मांगों के बारे में बताया है।

Hitesh