Vi ने की बड़ी घोषणा, अब सभी 3G यूजर्स 4G में होंगे अपग्रेड

9/28/2020 11:16:22 AM

गैजेट डैस्क: टेलिकॉम इंडस्ट्री में इस वक्त सभी कंपनियां अपने यूजर्स को बेहतर और बेस्ट सर्विस देने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में Vodafone Idea भी पीछे नहीं है। Vi ने अपने यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है। कंपनी का कहना है कि अब सभी 3G सिम को 4G में अपग्रेड कर दिया जाएगा, लेकिन जो लोग 2G का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें सर्विसेज पहले की तरह ही मिलती रहेंगी। आपको बता दें कि रिलायंस जियो और एयरटेल पहले ही अपने 3G यूजर्स को 4G पर अपग्रेड कर चुकी हैं।

कंपनी का बयान

कंपनी का कहना है कि Vodafone और Idea दोनों नेटवर्क को आपस में मिलाकर 4G की क्षमता को बेहतर बनाने पर काम हुआ है। Vi ने इस बड़ी घोषणा के अलावा यह भी बताया कि "VIL अब अपने 3G यूजर्स को Vi GIGAnet नेटवर्क पर पहले से फास्ट 4G डाटा स्पीड प्रदान करने में सक्षम होगी। यह प्रक्रिया कई फेज में लागू की जाएगी। 

Hitesh