Vi के प्लान्स भी हुए देश भर में आज से महंगे, जानें नए दाम

11/26/2021 12:29:41 PM

गैजेट डेस्क: वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने प्लान्स की कीमतों में आज से 20 से 25 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इन नए प्रीपेड प्लान्स की कीमत 99 रुपये से शुरू होकर 2,399 रुपये तक जाती है। आपको बता दें कि अब Vi के 219 रुपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड बेनिफिट्स जैसे कॉलिंग और डाटा की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा टेलिकॉम कंपनी की ओर से डाटा टॉप-अप प्लान की कीमतों में भी इजाफा किया गया है।

इन प्लान्स की कीमतों में हुआ इजाफा



99 रुपये का प्लान
Vi के 99 रुपये वाले प्लान में अब 99 रुपये का ही टॉकटाइम ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 200MB डाटा भी इसमें इस्तेमाल करने को मिलेगा। टॉकटाइम लिमिट खत्म होने के बाद यूजर से 1 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। 

179 रुपये वाला प्लान
Vi के इस प्लान को 28 दिनों की वैधता के साथ लाया गया है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है और 2GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 300SMS भी इस्तेमाल करने को मिलते हैं।

269 रुपये का प्लान
Vi के 269 रुपये वाले प्लान को 28 दिनों की वैधता के साथ लाया जा रहा है। इस प्लान में डेली 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है और 100 SMS इसमें मिलते हैं।

299 रुपये वाला प्लान
इस प्लान को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया जा रहा है। इस प्लान में डेली 1.5GB डाटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा डेली 100 SMS ऑफर किए जाते हैं।

359 रुपये वाला प्लान
28 दिनों की वैलिडिटी के साथ इस प्लान को लाया गया है जिसमें डेली 2GB डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी इसमें दी जा रही है।

2899 रुपये वाला प्लान
इस प्लान को 365 दिनों की वैधता के साथ लाया गया है जिसे अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1.5 GB डाटा की सुविधा के साथ लाया जा रहा है। इस प्लान में डेली 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है।

Content Editor

Hitesh