जियो की टक्कर में Vodafone ने उतारा नया प्लान, रोजाना 1 GB डाटा के साथ मिलेंगे ये फायदे

12/15/2018 12:39:23 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने मार्केट में 169 रुपए का नया प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को डाटा के साथ कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। कंपनी द्वारा जारी किए गए इस नए प्लान की वैधता 28 दिनों की है और माना जा रहा है कि इस प्लान का मुकाबला जियो के 149 रुपए वाले प्लान से होगा। आइए जानता हैं इसके बारे में...

PunjabKesariवोडाफोन 169 रुपए

169 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डाटा दिया जाएगा, यानी कुल डाटा 28 जीबी मिलेगा। वहीं एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB की दर से पैसे देने होंगे। वहीं इसमें अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे। हालांकि इसके साथ कॉल पर भी एफयूपी लिमिट है,  यूजर्स एक दिन में 250 मिनट कॉल कर सकते हैं तो वहीं एक हफ्ते में 1000 मिनट कॉलिंग कर सकते हैं। 

PunjabKesari
जियो 149 रुपए

जियो के 149 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिल रहे हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और डाटा की एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस की मिलेगी, दूसरी तरफ कॉलिंग के लिए कोई एफयूपी लिमिट नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static