Vivo ने भारत में लॉन्च किया Z सीरीज़ का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

9/7/2019 11:52:59 AM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने आखिरकार अपने Z सीरीज़ के दूसरे स्मार्टफोन Vivo Z1X को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 16,990 रुपए रखी गई है। भारत में इसकी बिक्री 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और वीवो ई-स्टोर पर शुरू होगी।

  • कम्पनी ने इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें से 6GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपए रखी गई है। वहीं 6GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपए रखी गई है। ये स्मार्टफोन्स दो कलर ऑप्शन्स- फ्यूजन ब्लू और फैंटम पर्पल कलर में खरीदे जा सकेंगे। 

Vivo Z1X के स्पेसिफिकेशन्स 

डिस्प्ले 6.38-इंच की सुपर AMOLED
प्रोसेसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 9
बैटरी 4500mAh
खास फीचर्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और AI बेस्ड फेस अनलॉक
रियर कैमरा 48MP सोनी IMX582 सेंसर+ 8MP (सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड लैंस)+ 2MP डेफ्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 32MP

 

Hitesh