Vivo ने की इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपए की कटौती

11/1/2019 6:13:17 PM

गैजेट डैस्क: चीन की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी Vivo ने अपने Z1 Pro स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपए की कटौती कर दी है। इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में उतारा गया था जिनमें से 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2000 रुपए कम कर दी गई है। इस वेरिएंट को 16,990 रुपए कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसकी कीमत 14,990 रुपए रह गई है।

  • वहीं बेस वेरिएंट की बात की जाए तो इसकी कीमत में 1000 रुपए की कटौती कम्पनी ने की है। इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपए थी, जोकि अब 13,990 रुपए हो गई है। डिवाइस के दोनों वेरियंट्स फ्लिपकार्ट और वीवो के ई-स्टोर से खरीदे जा सकते हैं।

Vivo Z1 Pro के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.53 इंच की फुल एचडी+
परफॉर्मेंस स्नैपड्रैगन 712
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS 9
रियर कैमरा 16MP + 8MP + 2MP
सैल्फी कैमरा 32MP
बैटरी 5000 mA


  

Hitesh