Vivo ने लांच किया Y9s स्मार्टफोन, जानें कीमत

12/2/2019 6:03:59 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Y9s को चीन में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में पहली बार डायमंड शेप्ड कैमरा सैटअप देखने को मिला है। दमदार प्रोसेसर से लैस इस फोन को इससे पहले वीवो द्वारा रशिया में पेश किया जा चुका है।

Vivo Y9s की कीमत

इस फोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,998 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) रखी गई है। खरीदार इसे चीन में छह दिसंबर से खरीद सकेंगे। फिलहाल वीवो ने Y9s स्मार्टफोन की भारत में लांन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

PunjabKesari

Vivo Y9s की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 38 इंच की फुल HD प्लस
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच OS 9
क्वाड रियर कैमरा सैटअप 48MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(अल्ट्रा वाइड सेंसर)+2MP(डैप्थ सेंसर)+2MP(मैक्रो सेंसर)
सैल्फी कैमरा 32 MP
खास फीचर 18 वॉट ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग
बैटरी 4,500 mAh

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static