वॉटर ड्रॉप नॉच और 4,030mAh बैटरी के साथ Vivo Y93 लांच, कीमत बजट में

11/3/2018 10:23:27 AM

गैजेट डेस्क- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने घरेलू मार्केट में Vivo Y93 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत 6.22 इंच स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 4030mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें  ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जो इसे काफी खास बना रहा है। बता दें कि इस नए स्मार्टफोन की कीमत 15,890 रुपए है और इसे मिडनाइट ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

स्पेसिफिकेशन्स 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच को शामिल किया गया है और फोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा 

कैमरे की बात करें तो फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया हैष वहीं इस फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। माना जा रहा है कि अपनी कम कीमत और शानदार फीचर्स के चलते यह फोन लोगों को अपनी औैर अाकर्षित करने में कामयाब होगा।  

Jeevan