4030mAh बैटरी और 6.2 इंच की डिस्प्ले के साथ Vivo Y93 भारत में लांच

12/24/2018 1:38:27 PM

गैजेट डेस्क- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में Vivo Y93 को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत एचडी+ हैलो फुलव्यू डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 4030mAh की बैटरी है। वीवो वाई93 की कीमत भारत में 13,990 रुपए है। स्मार्टफोन स्टारी नाइट और नेब्यूला पर्पल कलर में मिलेगा। यह नया फोन वीवो के ऑफिशल ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन्स 

वीवो वाई93 में 6.2 इंच एचडी+ (720x1580 पिक्सल) हैलो फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव होगा। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ओएस 4.5 पर काम करता है। इस नए हैंडसेट का डाइमेंशन 155.11x75.09x8.28mm मिलीमीटर है।


कैमरा 
वीवो वाई93 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Jeevan