Vivo Y53 स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

3/4/2018 10:13:33 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने वाय53 स्मार्टफोन की कीमत में1,000 रुपए की कटौती कर दी है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन को 8,990 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। बता दें कि लॉन्चिंग के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रुपए थी। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के जरिए खरीद सकते हैं। 

 

Vivo Y53 की स्पेसिफिकेशंस

वीवो वाय53 में 59 इंच की डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.4Ghz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसैसर से लैस है। स्टोरेज के लिए इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर आधारित है और इसमें  2500mAh की बैटरी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static