Vivo ने लॉन्च किया अपना नया Y1s एंट्री लैवल स्मार्टफोन

8/10/2020 6:06:32 PM

गैजेट डैस्क: Vivo ने अपने एंट्री लैवल स्मार्टफोन Y1s को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस फोन को बड़ी स्क्रीन, हेवी ड्यूटी बैटरी और दमदार प्रोसेसर जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसे सबसे पहले कंबोडिया में उपलब्ध किया जाएगा जहां इसकी कीमत 1.9 डॉलर (लगभग 8 हजार रुपये) रखी गई है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक में खरीद सकेंगे। फिलहाल इसे भारत में कब से उपलब्ध किया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

Vivo Y1s की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.2 इंच की फुल व्यू LCD

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो P35

रैम

2 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच OS 10.5

रियर कैमरा

LED फ्लैश के साथ 13MP

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

4,030mAh 

कनैक्टिविटी

ड्यूल 4G VoLTE, 2.4Ghz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5mm हेडफोन जैक

 

Choose One

Hitesh