5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y12s, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम

1/14/2021 11:11:17 AM

गैजेट डैस्क: Vivo ने आखिरकार डुअल रियर कैमरे और 5,000mAh की बैटरी के साथ अपने Y12s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए वीवो फोन को वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ लाया गया है। कीमत की बात की जाए तो Vivo Y12s के 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है। इस फोन को फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में यह फोन रेडमी 9 प्राइम, रियलमी नारजो 10 और सैमसंग गैलेक्सी M11 जैसे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा।

Vivo Y12s की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

 6.51-इंच की HD+, IPS

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 

रैम

3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

 एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 11

 डुअल रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP (सेकेंडरी सेंसर)  

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

 5,000mAh

कनैक्टिविटी

4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट 

खास फीचर

10 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static