6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ Vivo ने भारत में लॉन्च किया अपना नया Y12G बजट स्मार्टफोन

8/6/2021 4:16:59 PM

गैजेट डेस्क: वीवो इंडिया ने आखिरकार अपने नए बजट स्मार्टफोन Vivo Y12G को लॉन्च कर दिया है। इसे डुअल रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया गया है और इसमें 6.5 इंच की HD+, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलती है। खास बात यह है कि इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 10,990 रुपए रखी गई है। ग्राहक इस नए वीवो फोन को वीवो के ऑनलाइन स्टोर से ग्लेशियर ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। वीवो के इस नए फोन का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी एम12, रेडमी 9 पावर और पोको एम2 जैसे स्मार्टफोन्स से है।

Vivo Y12G की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.51 इंच की HD+, (700x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन)

प्रोसैसर

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439

रैम

3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 आधारित फनटच OS 11

डुअल रियर कैमरा सैटअप

13MP (मेन कैमरा) + 2MP

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

5,000mAh (10W की फास्ट चार्जिंग)

कनेक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक

फोन का वजन

191 ग्राम

 

Content Editor

Hitesh