64MP कैमरे के साथ लांच हुए Vivo X30 और Vivo X30 Pro, जानें फीचर्स

12/18/2019 11:22:22 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने अपनी X-सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स Vivo X30 और Vivo X30 Pro लांच किए हैं। दोनों ही फोन्स 5G कनैक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और ये पहले फोन्स हैं जिनमें Exynos 980 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच कए गए हैं।

PunjabKesari

Vivo X30 और Vivo X30 Pro की कीमत

Vivo X30 Pro के 8GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 3,998 युआन (करीब 40,500 रुपये) है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 4,300 युआन (करीब 43,600 रुपये) रखी गई है। जबकि, Vivo X30 के 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 3,298 युआन (करीब 33,400 रुपये) है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट (8GB रैम + 256GB इंटर्नल स्टोरेज) की कीमत 3,598 युआन (करीब 36,400 रुपये) है।

PunjabKesari

स्मार्टफोन्स के फीचर्स

  • Vivo X30 और Vivo X30 Pro स्मार्टफोन्स में 6.44 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जोकि 1200 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
  • फोन्स के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा मिलेगा।
  • Exynos 980 प्रोसेसर से लैस इन फोन्स में 4,350 mAh की बैटरी दी गई है।
  • दोनों स्मार्टफोन्स Android 9.0 Pie पर बेस्ड FuntouchOS 10 पर काम करते हैं ।
  • दोनों फोन्स के रियर में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, 13MP का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जोकि 5X हाइब्रिड और 60X डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। फोन के रियर में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर भी मौजूद हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static