नए कलर वेरियंट में लांच हुआ Vivo X20 स्मार्टफोन

10/9/2017 5:04:15 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल कंपनी वीवो ने 22 सिंतबर 2017 को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo X20 को 29,500 रूपए की कीमत के साथ लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरियंट्स में उपलब्ध करया है, जिनमें ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट शामिल है। कंपनी ने नए वेरियंट की कीमत 33,500 रूपए रखी है। 
 

Vivo X20 के फीचर्सः

 डिस्प्ले   6 इंच (1080x2160 पिक्सल रेजोल्यूशन) 2.5D कर्व्ड ग्लास
प्रोसैसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर
रैम 4GB
इंटर्नल स्टोरेज  64GB /128GB 
एक्पैन्डेब्ल स्टोरेज 256जीबी
रियर कैमरा 12MP, 5MP
फ्रंट कैमरा 12MP
बैटरी  3245mAh 
ऑपरेटिंग  सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी   4G VoLTE, WiFi 802.11b/g/n, ब्लूटुथ 5.0, GPS और 3.5 एमएम हेडफोन जैक

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static