जल्द लांच होगा वीवो Xप्ले7 स्मार्टफोन

10/28/2017 11:17:18 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द अपने नए स्मार्टफोन वीवो Xप्ले7 को लांच करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसकी कुछ तस्वीरें चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर शेयर की गई हैं। तस्वीरों के मुताबिक, वीवो का नया स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ है।

 

बात करें इस स्मार्टफोन के डिजाइन की तो इसका फ्रंट स्क्रीन डिजाइन नया लगता है, वहीं बैक पैनल से यह वीवो Xप्ले6 जैसा ही लगता है। यह बैजल-लैस डिजाइन के साथ है और कहा जा रहा है कि इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 100 प्रतिशत है।

 

वहीं बात करें इसकी एक और खासियत की तो वो इसका प्रोसेसर रहेगा, जिसके लिए कहा जा रहा है कि इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 हो सकता है जिसके साथ 8GB रैम और 128GB व 256GB वाले दो इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं। 


 
इसके अलावा तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक, USB-C पोर्ट और एक्सर्टनल स्पीकर्स दिए गए हैं। वहीं, आखिर में कीमत की बात करें तो भारत में इस फोन की कीमत लगभग 30,000 रूपए हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static