VIVO जल्द ला सकता है 2 नए बजट स्मार्टफोन्स, ये फीचर्स हो सकते है शामिल

3/23/2019 4:29:13 PM

गैजेट डेस्कः वीवो दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के दो नए स्मार्टफोन्स Vivo 1902 और Vivo 1901 बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर नजर आए हैं। डेटाबेस में दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और गीकबेंच स्कोर सामने आए हैं। गीकबेंच पर Vivo 1902 को सिंगल कोर टेस्ट में 815 प्वाइंट्स और 2472 प्वाइंट्स मल्टिकोर टेस्ट में मिले हैं वहीं Vivo 1901 को सिंगल कोर टेस्ट में 764 और मल्टिकोर टेस्ट में 2321 प्वाइंट्स मिले हैं।कंपनी ने हाल ही में भारत में वीवो वी 15 स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

वीवो वी15 की सबसे बड़ी खासियत है फोन में मौजूद 32 मेगापिक्सल का पाप-अप सेल्फी कैमरा। इसके अलावा फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल+8 मेगिपिक्सल+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। लिस्टिंग के मुताबिक Vivo 1902 में ऑक्टाकोर मीडियाटेक MT6765 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं वीवो 1901 में MT6762V/CA प्रोसेसर मौजूद है।

ये स्मार्टफोन Y या V सीरीज के हो सकते हैं। ये दोनों स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में 2GB रैम हो सकती है। वीवो वी15 में दिया गया कैमरा AI फीचर से लैस है। डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसमें 6.53 इंच का अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 90.95 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए वीवो वी15 फिफ्थ जेनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है।

Isha