फेस्टिव सीज़न से पहले Vivo लाया 6GB RAM के साथ V9 Pro

9/27/2018 10:43:12 AM

गैजेट डैस्क : फेस्टिव सीज़न के शुरू होने से पहले ही Vivo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन V9 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे 6GB RAM के साथ लाया गया है और इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर लगा है, जो सभी तरह के ऐप्स को आसानी से चलाने में मदद करेगा। इसके अलावा, नॉच डिस्प्ले के साथ इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि वीवो V9 प्रो दरअसल वीवो V9 का ही लेटेस्ट वेरिएंट है और इन दोनों में कुछ स्पेसिफिकेशन्स का ही अंतर है। 

कीमत :

Vivo V9 Pro की कीमत 19,990 रुपए रखी गई है, लेकिन अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल के दौरान इसे ग्राहक 17,990 रुपए में खरीद सकेंगे। यह सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में यह स्मार्टफोन शाओमी Mi A2 और नोकिया 7 प्लस को कड़ी टक्कर देगा। 

Vivo V9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले 6.3 इंच (1080x2280 पिक्सल्स)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 660
GPU एड्रीनो 512
RAM 6GB 
इंटरनल स्टोरेज 64GB
एक्सपेंडेबल स्टोरेज अप टू 256GB
ड्यूल रियर कैमरा 13MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 16MP
खास फीचर्स AI सेल्फी लाइटनिंग, AI फेस ब्यूटी
SIM ड्यूल सिम (नैनो + नैनो + माइक्रो एसडी)
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरिओ पर आधारित फनटच OS 4.0
बैटरी 3,260mAh 
वजन 150 ग्राम
कनेक्टिविटी 4G VoLTE, ड्यूल बैंड Wi-Fi, ब्लूटुथ v4.2

 

Hitesh