भारत में आज लांच होगा वीवो V7 स्मार्टफोन, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम

11/20/2017 10:28:45 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो आज भारत में अपने नए सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन वीवो V7 को लांच करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने V7 स्मार्टफोन को आज दोपहर 1:00PM बजे लांच करेगी। अगर आप इस स्मार्टफोन के लांच के साक्षी बनना चाहते हैं तो आप इस स्मार्टफोन की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं। स्मार्टफोन की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप विवो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जा सकते हैं या फिर आप यूट्यूब पर जाकर भी इसे लाइव देख सकते हैं।

 

 

 

वीवो V7 स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले  5.7 की HD डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1440 x 720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  24MP
बैटरी  3000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  फनटच OS 3.2 पर आधारित एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.2, FM, GLONASS, GPS, OTG सपोर्ट और माइक्रो USB पोर्ट


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static