Vivo इस दिन भारत में लॉन्च करेगी V19 स्मार्टफोन, लीक हुए स्पैसिफिकेशन्स

3/18/2020 11:10:48 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो जल्द अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Vivo V19 को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इस लेटैस्ट फोन को कम्पनी 26 मार्च को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत व स्पैसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। इस फोन को भारत में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और ड्यूल पंच-होल कैमरे के साथ लाया जाएगा। जबकि इंडोनेशिया में इसे स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर व सिंगल पंच-होल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था।

Vivo V19 की कीमत

Vivo अपने लेटैस्ट V19 स्मार्टफोन को भारत में 25,000 रुपये की कीमत के आस पास ला सकती है। आपको बता दें कि मोबाइल फोन्स पर भारत में जीएसटी रेट 12 प्रतिशत से बढ़कर 18 प्रतिशत हो गया है इसलिए फोन की कीमत में थोड़ा अंतर आ सकता है।

Vivo V19 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.44 इंच फुलएचडी+, ड्यूल आईव्यू, सुपर एमोलेड
प्रोसैसर 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712
रैम 8 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128 जीबी/256 जीबी
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 256 जीबी
रियर कैमरा 48MP (प्राइमरी)+ 8MP (सुपर वाइड-ऐंगल लेंस)+ 2MP (मैक्रो लेंस)+ 2MP (डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 32MP (प्राइमरी)+ 8MP (वाइड-ऐंगल लेंस)
बैटरी 4500mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10
कनैक्टिविटी Wi-Fi, ब्लूटुथ 5.0, 4G और टाइप-सी पोर्ट
वजन 186.5 ग्राम

 

Hitesh