ट्रिप्ल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo U20, जानें कीमत व स्पैसिफिकेशन्स

11/22/2019 2:51:03 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने आखिरकार अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Vivo U20 को लॉन्च कर दिया है। वीवो का यह स्मार्टफोन बजट सैगमेंट में भारतीय बाजार में उतारा गया है, फिर भी कम्पनी ने इसमें फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाओं को शामिल किया है। इस फोन को भारत में दो वेरिएंटस में लाया गया है और इसकी कीमत भी वेरिएंट्स के हिसाब से ही रखी गई है।

कीमत व उपलब्धता

Vivo U20 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है वहीं 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 11,990 रुपये कीमत के साथ रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर ऑप्शन में ऐमजॉन इंडिया और वीवो के ई-शॉप से खरीद पाएंगे। इस फोन को कम्पनी आकर्षक लॉन्च ऑफर के साथ उपलब्ध कराएगी यानी ग्राहक द्वारा पहले भुगतान करने (प्रीपेड ऑर्डर) पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Vivo U20 U20 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.53 इंच की फुल एचडी+
स्क्रीन रेसोलुशन 1080x2340 पिक्सल्स
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप 16MP (प्राइमरी कैमरा) + 8MP (वाइड-ऐंगल लेंस) + 2 MP (मैक्रो लैंस)
फ्रंट कैमरा सैल्फी के लिए फोन में 16MP कैमरा मिलेगा
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 256 जीबी तक
बैटरी 5000mAh
खास फीचर ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

 

Hitesh