आज भारत में लांच होगा Vivo U20 स्मार्टफोन, मिलेंगे ये फीचर्स

11/22/2019 11:17:23 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo U20 लांच करेगी। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप दिया जाएगा।

PunjabKesari

इस फोन को खास तौर पर कम्पनी वीवो U10 की कामयाबी के बाद भारत लेकर आ रही है और इसे ब्लू ग्रेडिएंट बैक पैनल फिनिश के साथ लांच किया जा सकता है। इस फोन को आज दोपहर 12 बजे लांच किया जाएगा।

PunjabKesari

इतनी हो सकती है कीमत

लीक्स के मुताबिक वीवो U20 की कीमत वीवो U10 के आस पास या उससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वीवो U10 फोन 8,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया था।

PunjabKesari

फोन मे मिल सकते हैं ये स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.3 इंच की फुल स्क्रीन
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE
रैम 6 जीबी
स्टोरेज 128जीबी
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप 16MP (प्राइमरी)+ 8MP (वाइड एंगल)+ 2MP (डैप्थ सैंसर)
बैटरी 5000mAh
खास फीचर 18W फास्ट चार्ज की सपोर्ट

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static