बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Vivo U20, मिलेगा 5% कैशबैक

12/9/2019 11:12:35 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने आज अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Vivo U20 को बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है। ग्राहक इस शानदार स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट एमेजॉन इंडिया और कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट वीवो इंडिया से खरीद सकेंगे।

PunjabKesari

Vivo U20 की कीमत और ऑफर्स

इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। Vivo U20 के 4जीबी रैम+64जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है वहीं 6 जीबी रैम+64जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है।

  • इस फोन पर ऐमजॉन इंडिया के जरिए एचडीएफसी कार्ड धारकों को 5 फीसदी का कैशबैक ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दी जा रही है।

PunjabKesari

इन स्मार्टफोन्स को देगा टक्कर

वीवो यू20 भारतीय बाजार में रेडमी नोट 8 और रियलमी 5s जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा।

PunjabKesari

Vivo U20 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.53 इंच की फुल एचडी+
प्रोसोसर स्नैपड्रैगन 675
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 16MP (प्राइमरी)+8 MP (वाइड-ऐंगल लेंस)+2MP (मैक्रो लैंस)
सैल्फी कैमरा 16MP
बैटरी 5000mAh
खास फीचर 18 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static