भारत में लांच हुआ Vivo U20 का 8GB रैम वेरियंट, जानें कीमत और फीचर्स

12/11/2019 11:04:48 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने अपने नए लेटैस्ट स्मार्टफोन Vivo U20 का 8GB रैम वेरियंट भारत में लांच कर दिया है। इससे पहले इस फोन के 4GB रैम वेरिएंट को भारत में लाया गया था। वीवो यू20 भारतीय बाजार में रेडमी नोट 8 और रियलमी 5s जैसे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा।

कीमत व ऑफर्स

Vivo U20 के 8GB रैम+128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी गई है। इस नए वेरिएंट को ग्राहक ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इस फोन के 4जीबी रैम वेरियंट की कीमत 10,990 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है। इस फोन को HDFC बैंक व ICICI बैंक कार्ड होल्डर्स 5 पर्सेंट कैशबैक के साथ खरीद पाएंगे। 

Vivo U20 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.53 इंच की फुल एचडी+
प्रोसोसर स्नैपड्रैगन 675
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 16MP (प्राइमरी)+8 MP (वाइड-ऐंगल लेंस)+2MP (मैक्रो लैंस)
सैल्फी कैमरा 16MP
बैटरी 5000mAh
खास फीचर 18 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

Hitesh